new gmail account kaise banaye in hindi step by step

 new gmail account kaise banaye in hindi / जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं 

new gmail account kaise banaye in hindi – दोस्तों अगर आप भी आज के इस डिजिटल दुनिया में नए हैं और स्मार्टफोन या कंप्यूटर  उपयोग करते हैं साथ ही gmail का उपयोग करना चाहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की न्या जीमेल अकाउंट कैसे बनाया जाता है। अगर आप नहीं जानते हैं की new gmail account kaise banaye तो आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि आजके इस पोस्ट में मैंने बताया है की अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे आप फ्री में अपना gmail अकॉउंट कैसे बना सकते हैं। इतना ही नहीं मैंने इस पोस्ट में बताया हैं की किसी को email kaise bheje और gmail me profile photo kaise change karen .
WhatsApp%2BImage%2B2021 08 07%2Bat%2B8.06.53%2BPM
नमस्कार दोस्तों मैं चन्दन आप सभी का अपने इस नए ब्लॉग पोस्ट में दिल से स्वागत करता हूँ चलिए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं की अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फ्री में जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं 
Note :- मोबाइल में को कंप्यूटर के जैसा चलाने के लिए आपको crome में जाकर desktop mode को on करना होगा। 

जीमेल अकाउंट कैसे बनाये / create a new gmail account in 2021 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Crome Browser को खोलिये। 
2. उसमे आपको सर्च करना है Create A New Gmail Account . जिसके बाद आपको एक न्या पेज दिखेगा। 
create a gmail account


3. इसके बाद आपको create an account पर क्लिक करना है। 
4. एक न्या पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना first name और last name डालना है। 
create a new gmail account


5. नाम डालने के बाद आपको अपना यूजरनाम डालना है जो की आपका gmail id होगा। 

6. अपना एक password चुने जो की एक hard password हो।  (Rohan@#%157)
7. इसी password को दुबारा डालें और NEXT पर क्लिक करें। 
8. इसके बाद आपके सामने एक  नया  पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। 
create new gmail account in 2021


9. अपना Date Of Birth डालें। ( 03 Apr 1998 )

10. अपने Gender का चुनाव करें। 
11. चुनाव करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। 
12. इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज आएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना होगा। 
create gmail account in hindi


13. Send पर क्लिक करें। 

14. आपके नंबर पर आये पिन को डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें। 
15. इसके बाद न्या पेज आएगा जिसमे आपको i agree पर क्लिक करना है। 
15. आपके सामने आपका gmail id बनकर इस प्रकार 
nya gmail id kaise banaye

आ जाएगा जिसका आप कहीं भी use कर सकते हैं। 

See also  how to get 10 rs special airdrop in free fire 2021 / how to get special airdrop in free firefire me 10 rupees ka airdrop kaise layen

जीमेल में प्रोफाइल फोटो कैसे बदले / gmail me profile photo kaise change karen

जीमेल आईडी में अपना प्रोफाइल फोटो चेंज करना बहुत ही आसान है। 

मोबाइल से email का profile photo कैसे बदले। 

1. अपने ईमेल वाले app को खोलना होगा। 
2. उस ईमेल id को चुनना है जिसमे आप अपना प्रोफाइल फोटो चेंज करना चाहते हैं। 
3. ऊपर दिए तीन लाइन पर क्लिक करें। 
4. setting वाले option पर क्लिक करें। 
5. Manage Your Google Account पर क्लिक करें। 
6. पुराने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। 
7. change photo पर क्लिक करें। 
8. upload photo पर क्लिक करें। 
9. फोटो को चुने और उसे crope करें। 
10. save as profile photo पर क्लिक करें। 

PC/Computer  से email का profile photo कैसे बदले। 

1. ईमेल id को चुनाव करें जिसमे आप अपना प्रोफाइल फोटो चेंज करना चाहते हैं। 
2. पुराने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। 
3. change photo पर क्लिक करें। 
4. upload photo पर क्लिक करें। 
5. फोटो को चुने और उसे crope करें। 
6. save as profile photo पर क्लिक करें। 

Email कैसे भेजे / How To Send Email In 2021 

जीमेल अकाउंट बनाने के बाद आप इसका use मैसेज send करने के लिए भी कर सकते हैं बहुत से लोगो को ये मालूम नहीं होता है की एक email से दूसरे email पर massage  कैसे send करें। 
1. किसी को मैसेज सेंड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ईमेल में जाना होगा। 
2. compose वाले option पर क्लिक करना है जिसके बाद न्या पेज खुलकर आएगा। 
how to send email
3. To में उसका email address डाले  जिसपर आप send कारना चाहते हैं। 
4. Subject में ईमेल का टॉपिक डालें जिसके बारे में email send कर रहे हैं। 
5. इसके बाद अपना massage लिखें। 
6. massage लिखने के बाद send वाले option पर क्लिक करें। 

जीमेल आईडी का उपयोग कैसे करे / how to use gmail id 

आप अपने जीमेल id का use अलग अलग तरह से अलग अलग जगहों पर कर सकते हैं। साथ ही इसमें ऐसे ऐसे features दिए गए हैं जिनका आप बखूभी लाभ उठा सकते हैं। 
1. जीमेल का उपयोग आप youtube में sign up के लिए कर सकते हैं। 
2. गूगल अकाउंट बना सकते हैं। 
3. किसी को mail send कर सकते हैं।  
4. किसी app में sign up के लिए कर सकते हैं। 
5. आप इसका उपयोग कांटेक्ट डिटेल्स के रूप में भी कर सकते हैं।
6. अगर आप किसी को अपना मोबाइल नंबर नहीं देना चाहते हैं तो आप उसे अपना email id दे सकते हैं जिससे की वह आपसे contact कर सके। 
7. आपने देखा होगा की जब आप कोई form भरते हैं तो आपसे email id की मांग की जाती है तो आप वैसे स्थिति में अपने gmail id का use कर सकते हैं। 

Share With Friends:

Leave a Comment

error: