अगर आप एक facebook user हैं तो आपने देखा ही होगा की बहुत से लोग facebook page बनाये होते है जहाँ ओ अपनी पोस्ट डालते हैं ,तो कभी न कभी आपके मन में भी यह ख्याल जरूर आया होगा की हम अपना Facebook Page Kaise Bnayen क्या मोबाइल से facebook page बनाया जा सकता है , अगर हाँ तो Mobile se facebook page kaise create kre यानि की facebook page kaise banaye mobile se . अगर आप इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं और apne mobile se facebook page create करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ चन्दन और मैं आप सभी का अपने इस ब्लॉग पोस्ट ( Facebook Page Kaise Bnayen ) पर स्वागत करता हूँ। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की apne mobile se ek professional facebook page kaise banayen . इस पोस्ट में मैं आप सभी को उन सभी टॉपिक के बारे में बताऊंगा जिनका उपयोग कर आप एक professional facebook page बना सकते हैं। तो चलिए अपने mobile se facebook page बनाना सीखते हैं।
Email Id Ka Password Kaise Pata Kre | Email Id का पासवर्ड कैसे जाने
Mobile se facebook page kaise create kre / facebook page kaise banaye mobile se
1. अपने मोबाइल के फेसबुक app को खोलें।
2. अबसे ऊपर दिए तीन लाइन पर क्लिक करें।
3. pages वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. create वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. Get Started पर क्लिक करें।
6. अपने facebook page का नाम डालें जो रखना चाहते हैं और Next पर क्लिक करें।
8. इसके बाद आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपका website का url डालने के लिए कहा जायेगा। अगर आपके पास आपकी कोई वेबसाइट है तो आप उसका यूआरएल वहां डाल सकते हैं और अगर नहीं है तो skip वाले ऑप्शन पर क्लिक कर इसे skip कर सकते हैं।
9. इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज खुलेगा जिसमे आप प्रोफाइल इमेज लगा सकते हैं। लगाने के बाद नेक्स्ट पर क्लीक करें या इसे भी skip कर सकते हैं। आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हो चूका है इसके बाद वापस से pages वाले ऑप्शन में जाना है और जो पेज अभी बनाया उसका चुनाव कर ओपेन करना है। अब हम अपने facebook page ka setup karenge जिससे की हमारा पेज देखने में अच्छा लगे।
how to set up a facebook page 2021 in hindi / facebook page ka setup kaise kare in hindi
अपने फेसबुक पेज का सेटअप करने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जो इस प्रकार हैं।
1. अपना facebook page create करें।
2. profile picture जोड़ें।
3. cover photo जोड़ें।
4. अपने page information को edit करें।
5. usename create करें।
6. contact information जोड़ें।
7. button create करें।
facebook page me profile picture kaise update kren / how to update facebook page profile picture
फेसबुक पेज में प्रोफाइल पिक्चर अपडेट करने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज को ओपन करना होगा इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर के पेंसिल पर क्लिक करें जिसके बाद choose a profile picture या upload profile picture का ऑप्शन आएगा जिसपे क्लिक कर आपको अपना प्रोफाइल पिक्चर चुन कर सेव पर क्लिक कर देना है।
facebook page me cover photo kaise update kren / how to update facebook page cover photo
फेसबुक पेज में cover photo अपडेट करने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज को ओपन करना होगा इसके बाद cover photo edit पर क्लिक करें जिसके बाद एक न्या पेज खुलेगा उसमे आप फोटो पर बने पेंसिल पर क्लिक करें जिसके बाद न्य पेज खुलेगा जिसमे page photo और camera roll का option दिखेगा। अगर आप अपने चुनना चाहते हैं तो page photo पर जाएँ लेकिन अगर अपने मोबाइल से अपलोड करना चाहते हैं तो कैमरा रोल पर जाएँ। और अपने फोटो का चुनाव कर सेव पर क्लिक कर दें।
Facebook page information kaise edit kren / how to edit facebook page information
अगर आप अपने facebook page information को edit करना चाहते हैं तो आपको अपने facebook page के about वाले सेक्शन में जाना होगा जिसमे आपको Enter a description for your page का ऑप्शन नजर आएगा उसमे पेन्सिल पर क्लिक करे जिसके बाद एक न्य पेज खुलेगा जो Update Description का होगा। उसमे अपना डिस्क्रिप्शन लिखे हुए Save कर दें।
Facebook page contact information kaise jode / Facebook page contact information kaise edit kare
facebook page contact information को जोड़ने या इसे edit करने के लिए आपको अपने facebook page के अबाउट वाले सेक्शन पर जाना होगा जिसमे आपको Enter phone number और Enter email का ऑप्शन दिखेगा इसमें से जो आप edit या जोड़ना चाहते हैं यहाँ से कर सकते हैं इसके लिए पेन्सिल पे क्लिक करके कांटेक्ट डिटेल डेल और Save पर क्लिक कर दें।
Related