28 सितम्बर 2021 को लाया गया यह अपडेट कुछ खास लाने वाला है क्योंकि फ्री फायर में कोई अपडेट लाया जाता है तो उसमे कुछ न कुछ ख़ास होता है इसलिए आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की इस अपडेट में क्या ख़ास हमें कौन कौन से फायदे हो सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों मैं चन्दन आप सभी सभी का अपने इस नए पोस्ट classs squad season 9 update में स्वागत करता हूँ। आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की इस अपडेट में क्या ख़ास बात है और इस अपडेट से हमें क्या लाभ होने वाला है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि इसके बारे में आप जान सकें।
class squad season 9 update kya hai
class squad season 9 update free fire के द्वारा लाया गया एक अपडेट है। जो की 28 सितम्बर को लाया गया है और यह सुबह 08:30 बजे सुबह से 05:40 बजे शाम तक किया जाएगा। साथ ही साथ इस अपडेट में कई बदलाव भी किये जायेंगे जिसमे कुछ नए गन और करैक्टर एबिलिटी देखने को मिल सकता है।
class squad season 9 update में न्या क्या है
free fire me claas squad season 9 update लाने के बाद हमें battle royale गेम में एक न्या गन देखने को मिल की एक treatment sniper है। इतना ही नहीं season reward के रूप में Golden M4A1 Gun दिया जाएगा और साथ ही साथ free fire के कई करैक्टर के एबिलिटी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।