UP TET Answer Key 2021 हुआ जारी ऐसे करें चेक

UP TET Answer Key 2021 : यूपी परीक्षा नियमक प्राधिकरण, इलाहाबाद (यूपी) ने योग्य आवेदकों से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की भर्ती पद के लिए ऑनलाइन उत्तर कुंजी जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार अपने अंक को इसे डाउनलोड करने के बाद कर पाएंगे चेक।

UP TET 2021 के बारे में जाने पूरी जानकारी

UP TET 2021 में कक्षा 1 – 5 के लिए का एजुकेशन कितनी चाहिए | UTET Minimum Qualification For Class 1 To 5

कक्षा 1 – 5 के लिए आवेदक को निम्नलिखित क्वालिफिकेशन रखना अनिवार्य है।

  1. विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से मान्यता के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन से सम्बदधता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) के अन्तिम वर्ष में शामिल्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा दूरस्थ शिक्षा विधि से अप्रशिक्षित/स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्ष के बी0टीएसी0 के अन्तिम वर्ष में शामिल्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  3. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एड.)/भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डी.एड. विशेष शिक्षा) के अन्तिम वर्ष में शामिल्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  4. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा परास्नातक और एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी0एड0) के अन्तिम वर्ष में शामिल्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  5. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक तथा उत्तर प्रदेश में संचाल्नित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विशिष्ट BTC प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष में शामिल्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  6. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक तथा उत्तर प्रदेश में संचाल्रित दो वर्षीय BTC उर्दू विशेष प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष में शामित्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  7. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन टीचिंग के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले या उत्तीर्ण होना चाहिए।
  8. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से दिनांक 11.08.1997 के पहले के मोअल्लिम-ए- उर्दू उपाधि धारक (उर्दू शिक्षक के लिए ) होना चाहिए।
  9. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इण्टरमीडिएट या इसके समकक्ष तथा चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (BLD) के अंतिम वर्ष शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
See also  Samsung Galaxy S22 Ultra New Smartphone

UP TET 2021 में कक्षा 6 – 8 के लिए का एजुकेशन कितनी चाहिए | UTET Minimum Qualification For Class 6 To 8

कक्षा 6 – 8 के लिए आवेदक को निम्नलिखित क्वालिफिकेशन रखना अनिवार्य है।

  1. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से मान्यता के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन से सम्बदधता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय DLD (BTC) के अंतिम वर्ष में शामित्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
  2. विधि द्वारा स्थापित एवं UGCसे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा परास्नातक और एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र में स्नातक (B.Ed ) के अंतिम वर्ष में शामित्र होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  3. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा परास्नातक तथा शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी0एड0) जो इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
  4. विधि द्वारा स्थापित एवं UGVC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक अथवा परास्नातक और एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त संस्था।भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) के B.Ed विशेष शिक्षा के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  5. कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इण्टरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष एवं एन.सी.टी.ई./यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से चार वर्षीय बी.ए. एड/बी.ए.बीएड. के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  6. कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इण्टरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष एवं एन.सी.टी.ई./यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त संस्था से चार वर्षीय बी.एस.सी.एड./बी.एस.सी.बीएड. के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  7. कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इण्टरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष एवं चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी0एल0एड0) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  8. विधि द्वारा स्थापित एवं UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा मान्यता प्राप्त एक वर्षीय B.Ed (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए।
See also  इस Trick से 9 डायमंड में मिलेगा FREE FIRE में Free Bundle, Emote और गोरिला Pet

UP TET 2021 vacancy के लिए निर्धारित प्रमुख दिन।

Registration Start Date07-10-2021
Registration Last Date26-10-2021 (Date Extended)
Fee Payment Last Date27-10-2021
Form Submission Last Date28-10-2021
Admit Card Date12-01-2022
UPTET Date23-01-2022

UP TET 2021 vacancy के लिए पेपर एक या दो के लिए निर्धारित किया गया fee (category के आधार पर)

General/ OBCRs. 600/-
SC/ STRs. 400/-
PHRs. 100/-

UP TET 2021 vacancy के लिए पेपर एक और दो (एक साथ) के लिए निर्धारित किया गया fee (category के आधार पर)

General/ OBCRs. 1200/-
SC/ STRs. 800/-
PHRs. 200/-

इस सभी फी को ऑनलाइन और ऑफलाइन की मदद से भरा गया है।

Download Answer keyPrimary or, Upper Primary
Download Answer Key NoticeClick Here
Download Admit CardClick Here
Download New Exam NoticeClick Here
Apply OnlineClick Here
Applicant Login Click Here
Download NotificationClick Here
Download UPTET Full ScheduleClick Here
Official WebsiteClick Here
Share With Friends:

Leave a Comment

error: