U19 World Cup 2022 : वेस्ट इंडीज में चल रहे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के घमासान में पाकिस्तान (Pakistan U19) का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया है। टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia U19) ने पाकिस्तान को हरा डाला. और, इसी के साथ सेमीफाइनल का टिकट भी अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बाद तीसरी टीम हो गयी है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रनों से हराया। पाकिस्तान की खराब हालत का अंदाजा इस बात से लगता है कि उसके लिए पूरे 50 ओवर खेलना भी आस्ट्रेलियाई टीम ने मुश्किल कर दिया।
हालांकि, दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों के नतीजे देखने से पाकिस्तान का पलड़ा भारी है । लेकिन, फ़ी भी ऑस्ट्रेलिया ने उन पुराने मुकाबलों का पन्ना पलटते हुए अपने लिए सेमीफाइनल का रास्ता अख्तियार किया। इन्होने वह बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जो अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पाकिस्तान को चेज के लिए मिला अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य था।
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 276 रन बनाये गए
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन का एक बड़ा लक्ष्य पकिस्तान के सामने रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखा कर अपनी ओपनिंग जोड़ी के बीच 86 रन की साझेदारी की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विली और मिलर ने मिलकर 101 रन जोड़े. टॉप 3 बल्लेबाजों की बेजोड़ पारियों की के कारण से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 के टोटल रन तक पहुंचने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर टेग विली ने सबसे ज्यादा 71 रन 97 गेंदों पर बनाये जिसमे 8 चौके भी शामिल थे, वहीं दूसरे ओपनर कैंपबेल ने 47 रन की पारी खेली। जबकि फर्स्ट डाउन उतरे कोरे मिलर ने 75 गेंदों पर 64 रन बनाये , जिसमें 5 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा। इन 3 बल्लेबाजों के अलावा कप्तान कूपर कोनोली ने 33 रन और विलियम सैल्जमन ने 25 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की ओर से उसके कप्तान कासिम अकरम 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
अब पाकिस्तान के सामने 277 रन का लक्ष्य था. इस टारगेट को चेज करना उसके लिए इतिहास रचने से कम नहीं था क्योंकि इससे पहले 8 बार उसे सेमीफाइनल खेला है पर कभी भी इतने बड़े स्कोर को टॉप फोर में जगह बनाने के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में चेज नहीं कारन पड़ा। लक्ष्य बड़ा था इसलिए पाकिस्तान की टीम बिखर गई। पकिस्तान टीम 35.1 ओवर में 157 रन पर ही निपट गई। या फिर यूँ कहें की पकिस्तान टीम पूरा ओवर खेलने से पहले ही आउट हो गयी।
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर 29 रन की पारी उसके 8वें नंबर के बल्लेबाज मेहरान मुमताज ने खेली। मतलब किसी भी बल्लेबाज ने 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया।अब ICC टूर्नामेंट के मंच पर बल्लेबाजी इतनी लचर होगी तो हार तो मिलेगी ही, जो कि पाक टीम को नसीब हुई और जिसके चलते उनका सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट भी चूर चूर हो गया।